23 Feb 2011

सब पढें-आगे बढें

भारत सरकार ने 9 सितम्बर 2009 को देश में सतत शिक्षा कार्यक्रम के स्थान पर नया कार्यक्रम घोषित किया है ! इस कार्यक्रम का नाम है -साक्षार भारत मिशन-2012
यह कार्यक्रम देश के उन 365 ज़िलों में लागु हुआ है जिन में महिला साक्षरता दर  50 %  से कम है ।
       इस कार्यक्रम में महिला,अल्पसंख्यक,अनुसूचित जन जाति,अनुसूचित जाति व पिछडे़ वर्ग को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ! यह कार्यक्रम 2012 तक चलेगा तथा लक्ष्य प्राप्त करेगा । इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य होगा देश में 80 % साक्षरता प्राप्त करना तथा स्त्री-पुरुष साक्षरता दर के अंतर को घटा कर 10 % प्रतिशत तक लाना । व्यापक सर्वे के बाद समने आया है कि देश मे कुल असाक्षर सात करोड़ हैं जिन में से छ: करोड़ महिलाएं है । इन सब को विशेष अभियान चला कर साक्षर किया जाएगा!